सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थाना रेउसा के अंतर्गत रविवार की शाम करीब 5 बजे दो बाइको की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई।दोनो बाइको सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना पर पर पहुंची100 नम्बर गाड़ी 1815 के आरक्षियों की सहायता से एम्बुलेंस108 से रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जंहा पर तीनो की हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरो ने जिला मुख्यालय रिफर कर दिया गया है।ज्ञात हो कि रेऊसा के ग्राम भिठौली निवासी गार्गी प्रसाद व गांव के ही जाकिर अली दोनो एक ही बाइक पर सवार होकर रेउसा किसी काम से आये थे।काम निपटाने के बाद वापस घर जा रहे थे।उधर रेउसा थाना के ग्राम लोखहरिहा पुरवा निवासी जयकरन सिंह अपनी बाइक पर रेउसा आ रहे थे।दोनो की बाइके तंबौर रोड खुरवलिया चौराहे पर आमने-सामने से जोरदार आपस मे टक्कर हो गई।जिससे भिठौली निवासी गार्गी60 वर्षी पुत्र कामत शुक्ल,जाकिर अली40 वर्षी पुत्र सय्यद अली,व लाखरिहा पुरवा निवासी जयकरन सिंह 50 वर्षी पुत्र सुग्गा सिंह गम्भीर रूप से जख्मी हो गये।सभी को रेउसा से रिफर कर दिया गया।इसी कड़ी में रेउसा थाना के ग्राम पकरिया पुरवा निवासी प्रवेश उम्र 8 वर्ष पुत्र बदलू अपने दरवाजे पर खेल रहा था अचानक एक अज्ञात वाहन की टक्कर से गम्भीर जख्मी हो गया।रेउसा से प्रवेश को भी रिफर कर दिया गया।