सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रेउसा स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर रखते हुये नगर पंचायत तंबौर में आज भाजपा चेयरमैन पद की प्रत्याशी के समर्थन में एक विशाल जनसभा की गई।तंबौर के कस्बे में लोहिया कालेज निकट हाजी वकील के प्लाट में की गई जनसमूह की सभा।सभा मे योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कस्बे के लोगो से वोट मांगते हुये कहा।कि मंत्री जी ने कहा। आजतक मुस्लिम समाज के लोगो को भाजपा के अलावा सभी पार्टियों ने मिलकर लूटा है। आप के हित में कांग्रेस, सपा, बसपा सरकारों में आप को मिलने वाली सारी सहूलियते आपकी ही जमात के मंत्रियों ने मिलकर लूट लिया। अहम बात यह है कि अब आप लोगो को अपनी सोच बदलनी होगी। क्योंकि भाजपा का भय दिखाकर अपना स्वार्थ सिध्य किया है। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमान को उठाने के लिए कहा था कि मदरसों में बच्चो के एक हाथ मर क़ुरआन दूसरे हाथ मे लेपटॉप पकड़ना होगा। उन्होंने कहा तंबौर नगर से रमा वर्मा की जीत यह सुनिश्चित करेगी कि आप लोग सरकार का समर्थन करते है और में आश्वासन देता हूँ कि भजपा का चेयरमैन बनने के बादकस्बे के चहुमुखी विकास होगा। जो नगर की मूलभूत सुविधाये है उनका सुधार आपको प्रत्यक्ष दिखाई देगा। क्योंकि हमारी सरकार की कथबी और करनी में कोई अंतर नही है। सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि पुरवर्ती नगर पंचायत अध्यक्षो द्वारा कसबर के विकास निधि का जमकर दुरुपयोग किया गया। करोड़ो रूपये ख़र्चग करने के बावजूद कस्बे की नालिया सड़के व नाले एल गंभीर समस्या बन हुए है। सभा का संचालन प्रधान संघ के प्रदेश महामंत्ररी रामजीवन जायसवाल ने किया।
सभा को प्रत्याशी रमा वर्मा, विधायक सुनील वर्मा, जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री अचिन मेहरोत्रा,
अनूप सिंह,निर्मल वर्मा प्रधान, मनोज राजवंशी, आशीष मिश्रा, राजेश वर्मा, नरेंद्र वर्मा, अजय पटेल, सलिल श्रीवास्तव, अमित सिंह, सज्जन वर्मा, तुमुल श्रीवास्तव, राजाराम गुप्ता, आदि विशाल जनसैलाब मौजूद रहा।
जनसैलाब में आपस मे दबी जुबान से सफेद कुरताधारियो पर पब्लिक में मीटिंग के दौरान प्रश्रचिन्हओ के निसान लगाये जा रहे थे।ऐसा भीड़ में सुना गया।नेताओ की कथनी करनी में अंतर तो मीटिंगों में देखने को मिलता।रहता है।