28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

​सीतापुर”रामगढ़ चीनी मिल कांटा पर घटतौली व मिल में  गन्ना दलालो की खरीदारी की शिकायत को लेकर  हुई जांच !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामगढ़ चीनी मिल में घटतौली के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव गन्ना डॉ संजय घूसू रेड्डी व जिला गन्ना सचिव डॉ दुष्यन्त कुमार के निर्देशांनुसार 

संदना थाना अंतर्गत 

रामगढ़ डालमिया चीनी मिल में गन्ना सचिव सरवा श्री कृष्ण पाल मिश्रा व विजय तिवारी की मौजूदगी में चेकिंग का अभियान चलाया गया जिसमे कांटा पर घटतौली की सिकायत को लेकर जांच के दौरान पक्के बांटो को कांटे पर रखकर तोल किया गया जिसमे कांटा व पक्के बाट दोनो जांच में लगभग सही पाये गए व  अतिक्रमण हटाने, किसानों की पर्चियां को लेकर छापा मार कार्यवाही भी की गई व मिल में गन्ना दलालो की खरीदारी की शिकायत को लेकर भी जांच की गई ।जिसमे मिल परिसर में मौजूद गन्ना दलालो को  संदना पुलिस की मदद से  भगाने की कार्रवाई की ।

इस जांच/कार्यवाही के दौरान रामगढ़ चौकी इंचार्ज नीरज सिंह यादव,उपनिरिक्षक अनिल ,मोहित मय हमराही के मौजूद रहे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें