सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अवनीश:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के संगठन की एक कार्यशाला का आयोजन थाना रामकोट अंतर्गत कटीली पुलिस चौकी के पास ग्राम नेवादा बेहड़ में आयोजित हुआ,जिसमे मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोस्वामी अनुराग भृगुवंशी जी उपस्थित रहे ।
जिलाध्यक्ष संदीप सिंह चौहान ने लगभग 500 लोगों को एक साथ संगठन की सदस्यता की शपथ दिलवाई ।
इस पूरे कार्यक्रम की मुख्य भूमिका में रहे अतुल मिश्र ‘लकी’ ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश सचिव वरुण दीषित तथा ग्राम वासी अकुल तिवारी,सर्वेश शुक्ला आदि ने किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग भृगुवंशी जी के अतिरिक्त राष्ट्रीय सचिव अनिल सिंह जी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री राघव त्रिवेदी जी,प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मदेव शुक्ला जी,प्रदेश महासचिव राहुल शुक्ला जी,प्रदेश सचिव निलय मिश्र जी,तथा प्रदेश संगठन मंत्री दीपक सिंह गुर्जर जी भी उपस्थित रहे तथा जिलाध्यक्ष समेत जनपद की मुख्य कार्यकारिणी तथा गौरक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय सेठ भी अपनी पूरी कार्यकारिणी समेत उपस्थित रहे ।
संगठन के मुखिया अनुराग जी ने बताया कि हमारा संगठन एक गैर राजनीतिक संगठन है,और हम हिंदुत्व,महिला सुरक्षा,गौ माता की सेवा में विशेष सहयोग तथा रुचि लेते हैं,हम देश नही बदलते स्वयम को बदलने पर विशेष जोर देते हैं,यही हर हिन्दू से अपेक्षा भी हम रखते हैं ।
प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मदेव जी तथा प्रदेश सचिव निलय मिश्र की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में इस संगठन में अब तक लगभग 1700 पदाधिकारी जुड़ चुके हैं,जो कि मेरठ से कुछ ही कम हैं,ये इनकी मेहनत और जिला कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष संदीप सिंह चौहान,विजय सेठ,अंकुर वर्मा,अवनीश तिवारी , सोनी अवस्थी,अवनीश वर्मा,हर्ष मिश्रा,आयुष शुक्ला,सत्यम मिश्र,शुभम प्रताप सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,अमित गौर,आदि की संगठन के प्रति संकल्पबद्धता ही इस जनपद में हमको और अतुल जी के प्रयासों को मंज़िल तक पहुंचा पाई है,अब लोगों के लिए कुछ करने का समय है,इसे जरूर हम सब करके दिखाएंगे।
इस कार्यक्रम में इन अतिथियों के अतिरिक्त बिसवां,सीतापुर नगर,सिधौली,खैराबाद,लहरपुर,तंबौर,मिश्रिख,संदना,महोली,पिसावां के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे ।