सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अंकुर तिवारी:NOI।
रेउसा(सीतापुर)थाना रेउसा के अंतर्गत सोमवार की देर रात स्टेरिंग फेल होजाने के कारण एक ओवर लोड गन्ना लदा टैक्टर ट्राली हावे रोड पर खड्डे में जा गिरा।स्टेरिंग फेल हो जाने से टैक्टर की गति इतनी जोरदार हो गई।कि तेजगति की ठोकर से एक पेड़ उलट गया।ज्ञात हो कि थाना रेउसा के ग्राम निगतिया निवासी सुरेंद्र पुत्र जगनन्नाथ तथा थाना थानगांव ग्राम अमेठन पुरवा निवासी उमेश पुत्र भगोले दोनो गन्ना ढोने भाड़े का व्यवसाय करते है।सोमवार को उक्त लोगो ने थाना थानगांव के मियापुरवा इलाके से टैक्टर ट्राली में गन्ना ओवर लोडकर देर रात जिला बहराइच के पारले मील ले जा रहे थे।बहराइच रोड़ हावे पर बी आर सी के निकट अचानक टैक्टर की स्टेरिंग फेल हो गई।और बेकाबू टैक्टर रोड के किनारे एक खड़ ताल में जा गिरा।स्टेरिंग फेल होने से टैक्टर की इतनी जोरदार ठोकर थी।कि रोड़ के किनारे लगा अजीम भिलोर का पेड़ उलट गया।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अगर पेड़ न होता तो बड़ा हादसा हो जाता।ईश्वर की गनीमत रही कोई जन हानि नही हुई।बाल-बाल दोनो सवार उपरोक्त बच गए।हादसा होने से बचा।