सीतापुर- अनूप पाण्डेय,अमरेन्द्र पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा जहां एक तरफ प्रदेश में योगी सरकार प्रतिबंधित पेड़ों के कटान को पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है तो वहीं लकड़ी माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्होंने खेत स्वामी के मर्जी के बगैर चोरी से प्रतिबंधित शीशम के छः पेड़ों को रात्रि में काट कर उठा ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र रेउसा के ग्राम कोंडवा धमधमपुर निवासी अशोक पुत्र छोटन्न के खेत में शीशम के छह पेड़ लगे हुए थे जिन्हें बीती रात पड़ोसी गांव जमौली निवासी प्रिंस कुमार एवं नागेश्वर पुत्रगण मधाई ने लकड़ी माफियाओं की मिलीभगत से चोरी करके काट ले गये।
सुबह जब खेत स्वामी अपने खेत को गया तो खेत में शीशम के पेड़ न पा करके वह हतप्रभ रह गया। इधर-उधर जब जब उसने मालूमात की तो पता चला कि पड़ोसी गांव जवाली के प्रिंस कुमार एवं नागेश्वर ने ठेकेदारों तथा पुलिस की मिलीभगत से रात में पेड़ों का कटान करवा लिया तथा रात्रि में ही ट्रैक्टर में भरकर अज्ञात जगह पर जा कर के बेंच दिया गया खेत स्वामी के मुताबिक शीशम के पेड़ों की कीमत लगभग ₹साठ हजार थी ।
खेत स्वामी ने प्रिंस कुमार एवं नागेश्वर पुत्र गण मधाई निवासी जमौली के विरुद्ध संबंधित थाना क्षेत्र रेउसा में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । उल्टे इंक्वायरी में आए दो सिपाहियों ने खेत स्वामी से कहा कि अगर कुछ आप खर्चा कर दीजिए तो हम इस पर कार्यवाही करेंगे ।जब इस विषय पर रेंजर बिसवां से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ।हां एक तरफ प्रदेश में योगी सरकार प्रतिबंधित पेड़ों के कटान को पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है तो वहीं लकड़ी माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्होंने खेत स्वामी के मर्जी के बगैर चोरी से प्रतिबंधित शीशम के छः पेड़ों को रात्रि में काट कर उठा ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र रेउसा के ग्राम कोंडवा धमधमपुर निवासी अशोक पुत्र छोटन्न के खेत में शीशम के छह पेड़ लगे हुए थे जिन्हें बीती रात पड़ोसी गांव जमौली निवासी प्रिंस कुमार एवं नागेश्वर पुत्रगण मधाई ने लकड़ी माफियाओं की मिलीभगत से चोरी करके काट ले गये।
सुबह जब खेत स्वामी अपने खेत को गया तो खेत में शीशम के पेड़ न पा करके वह हतप्रभ रह गया। इधर-उधर जब जब उसने मालूमात की तो पता चला कि पड़ोसी गांव जवाली के प्रिंस कुमार एवं नागेश्वर ने ठेकेदारों तथा पुलिस की मिलीभगत से रात में पेड़ों का कटान करवा लिया तथा रात्रि में ही ट्रैक्टर में भरकर अज्ञात जगह पर जा कर के बेंच दिया गया खेत स्वामी के मुताबिक शीशम के पेड़ों की कीमत लगभग ₹साठ हजार थी ।
खेत स्वामी ने प्रिंस कुमार एवं नागेश्वर पुत्र गण मधाई निवासी जमौली के विरुद्ध संबंधित थाना क्षेत्र रेउसा में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । उल्टे इंक्वायरी में आए दो सिपाहियों ने खेत स्वामी से कहा कि अगर कुछ आप खर्चा कर दीजिए तो हम इस पर कार्यवाही करेंगे ।जब इस विषय पर रेंजर बिसवां से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ।