सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा थाना थानाध्यक्ष राज कुमार सरोज मय हमराही रात को गस्त पर जा रहे थे मुखविर की सूचना पर लूट के इरादे से रेउसा बिसवां मार्ग से चेनी रसूलपुर जाने वाले दोराहे से सटे बाग में छिपे होने की सूचना पर मोके पर पहुँच कर बाग की घेरा बंदी व गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था कि इसि बीच बाग में मौजूद बदमासों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम को निशाना बना कर ताबतोड़ फायरिंग सुरु कर दी पुलिस टीम द्वारा अपने अदम्य साहस व धौर्य का परिचय देते हुये अपने आत्मरक्षा हेतू फायर का प्रयोग करते हुये एक बदमाश बब्लू बहेलिया पुत्र रामलखन निवासी वभनावा थाना रेउसा जनपद सीतापुर को मोके से समय 3,25 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर 3 खोखा कारतूस व1 मोटरसाइकिल u p 32 D m 6702 फैसन प्रो व 1 अदद मोबाइल बरामद हुआ मुठभेड के दौरान आत्मरक्षा बचाव में गिरने के कारण एस आई सन्त कुमार सिंह व क0 नजरुल हसन को चोटें आई हैं
तथा अभियुक्त बब्लू बहेलिया दाहिने पैर पर गोली लगने से जख्मी होने के कारण तत्काल C H C रेउसा उपचार हेतु भेजा गया जहां से चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया अभियुक्त बब्लू बौहलिया उपरोक्त शातिर किस्म का लुटेरा हैं इसके विरुद्ध थाना थानगांव व रामपुर मथुरा से अभियोग पंजी कर्त हैं मुठभेड के दौरान सूचना पर प्रभारी निरक्षक बिसवां थानाध्यक्ष थानगांव थानाध्यक्ष तंबौर थानाध्यक्ष सकरन मौके पर पहुंचे गया म0 300/15 धारा 392ईपीसी थाना बिसवां मे दर्ज है मु,0 स0367/17 धारा 392 / 411 थाना थानगांव मे दर्ज है मु,0स0 223/15 धारा 379/ 411 थाना सदरपुर दर्ज है मु,0 स0 208/16 धारा 2/3 U P गैंगस्टर एक्ट थाना थानगांव मे दर्ज है मु,0 स0 14/17 धारा 25(1-b )a, a c t थाना रामपुर मथुरा मे दर्ज है इन सभी थानों मे इन धाराओ में अभियोग पंजीकृत हैं
s o राजकुमार सरोज s i सन्त कुमार सिंह क0 863 अमरनाथ सरोज क0 905 नजरुल हसन क0 उदय सिंह क0 विजय बहादुर यादव