सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र में पीड़ित व्यक्ति ने बताया करीब एक हप्ते से हमारे मोबाइल नम्बर पर 8750773450 इस नम्बर से आई थी कॉल।
बताया गया मैं सैमसंग कम्पनी दिल्ली से बोल रहा हूँ।आपका लकी ड्रा में सैमसंग का 25000कीमत का मोबाइल मात्र3999में देने का दिया था लालच।रविवार को सुबह उसी नम्बर से फिर आई काल ।आयी तथा बताया आपका स्मार्टफोन सैमसंग का मोबाइल पहुंच गया है डाक सेवा से प्राप्त कर ले।सुशील पोरवाल पुत्र मुरली डाक सेवा केंद्र रेउसा पहुंचा।जंहा3999रुपये जमाकर पार्सल डिब्बा डाक से प्राप्त कर लिया।डिब्बा खोलने के बाद निकली दो पीतल की मूर्तियां,एक लाकेट,दो खड़ाऊ। ठगी का शिकार हो गया।मूर्ति देख जब सुशील पोरवाल द्वारा उसी नम्बर पर काल रिटर्न की तो मोबाइल स्वीच ऑफ मिला।