28 C
Lucknow
Wednesday, October 9, 2024

​सीतापुर”लहरपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक की भूमिका हेतु चुना गया एक दिन के लिए इंस्पेक्टर बनी वीरना तिवारी !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विपिन अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में

 जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी द्वारा मित्र पुलिस की भूमिका हेतु जनपद के इतिहास में पहली बार एक अनूठा सफल प्रयोग किया गया जिसके अंतर्गत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की संस्थागत छात्राओं को 1 दिन के लिए कोतवाली थाने का प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक सिपाही की भूमिका में कार्य करने का अवसर देकर छात्राओं के मनोबल को जहां एक ओर मजबूत करने का प्रयास किया गया वहीं दूसरी तरफ समाज में पुलिस की भूमिका को मित्रवत दर्शाने की पुरजोर पहल की गई बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय जुगल किशोर गोविंद प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर की इंटरमीडिएट की छात्रा बीरना तिवारी को 1 दिन के लिए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक की भूमिका हेतु चुना गया 1 दिन के लिए इंस्पेक्टर बनी वीरना तिवारी ने जहां प्रातः 10:00 बजे पहुंच कर कोतवाल की कुर्सी को संभाला वही उनके सी यू जी मोबाइल को हाथ में लेकर क्षेत्र से मिल रही सूचनाओं पर अमल करते हुए पुलिस स्टाफ को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया इस अवसर पर कोतवाली में आए फरियादियों की जन समस्या सुनते हुए 3 मुकदमे भी पंजीकृत कराने के निर्देश जारी किए पंजीकृत मुकदमे का पहला मुकदमा ग्राम ढखेरा निवासी लहरपुर मिथिलेश कुमारी पत्नी मनोज कुमार की तहरीर पर दहेज प्रथा के अंतर्गत मनोज कुमार पुत्र सालिराम कौशल किशोर पुत्र लल्लू सीमा वर्मा पुत्र  कौशल किशोर उर्फ लल्लू निवासी मुस्काबाद जमालपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया दूसरा मुकदमा साहिर बानो पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी मोहल्ला नई बस्ती कटरा लहरपुर की तहरीर पर चांद पुत्र बुद्धा खान  निवासी बरौरा हुसैनगढी ठाकुरगंज लखनऊ सहित अन्य परिवार के पांच सदस्यों के विरुद्ध दहेज अधिनियम की धारा 498-ए के अंतर्गत पंजीकृत हुआ इसी प्रकार तीसरा मुकदमा राकेश पुत्र दुबई निवासी गंगादीन पुरवा रंगवा कोतवाली लहरपुर की तहरीर पर इन्हीं की भाभी सीतादेवी पत्नी चंदा वह पूनम पुत्री चंदा के विरुद्ध मारपीट के अंतर्गत धारा 323, 504, 506 के अंतर्गत पंजीकृत हुआ इसके बाद कार्यालय व बंदीग्रह, मालखाना भोजनालय ,इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जिसके पश्चात इस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने शस्त्रों की भी विस्तृत जानकारी दी वही इंस्पेक्टर बनी बीरना तिवारी उनकी अन्य सहयोगियों के सहयोग से लहरपुर बिसवां तिराहे पर वाहन चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत 8 दुपहिया वाहनों के चालान बिना हेलमेट के अंतर्गत किए गए व मौके पर ही एक हजार रुपए समन शुल्क वसूल किया गया वही फुरकान पुत्र सोहेल निवासी लहरपुर की बिना नंबर की मोटरसाइकिल को मोटर वाहन अधिनियम की धारा के अंतर्गत सीज किया गया वही छात्राओं ने एक अन्य गाड़ी का चालान किया
संवाददाता से वीरना तिवारी ने बताया पुलिस कार्यरत है और खुद जागरूक होने के साथ दूसरों को जागरुक रखने का प्रयास कर रही है बड़ा ही जिम्मेदारी का यह कार्य है हमें यह लगा की हमारी पुलिस का कार्य प्रशंसनिय है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें