सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अशोक कुमार:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खण्ड बहला एक नया कारनामा सामने आया है जी चौकिये मत दरअसल ग्राम पंचाय भुडकुडा में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जब न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने पड़ताल किया तो मामला चौका देने वाला सामने आया ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा पुराने शौचालयों को नए निर्माण दिखा कर लाखो रूपये डकार रहे है जब इस विषय में ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो ओ कैमरे पे बोला की हमे नही मालूम है मेरे शौचालय 2 वर्ष पूर्व में बने थे प्रधान ने उन्ही का निर्माण करवा रहे है।
प्रधान प्रतिनिधि देशराज वर्मा से मिडिया टीम ने जानकारी लेना चाहा तो उनके तेवर सातवे आसमान पे चढ़ गए
प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन को ग्राम प्रधान व् सेक्रेटरी खुला भ्रष्टाचार भेंट चढ़ा रहे हैं वही श्यामलाल निवासी तमन्ना व कई ग्रामीणों ने बताया की पूरी ग्राम सभा में इसी प्रकार भ्रष्टाचार फैला हुआ है प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना को जमकर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी खुलेआम पलीता लगा रहे हैं