सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अनुज शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है विकास खंड बेहटा के हरखिबेहड़ विद्यालय में बच्चो के भविस्य के साथ होरहा खेलवाड़ विद्यालय के कमरे में धान लगे हुए पाये गए
मिडिया ने अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया गया तो मामला चौका देने वाला सामने आया अध्यापक बिना मेडिकल के छुटियाँ ले रहे है ।
जब फोन से अध्यापक से बात की गई तो रवि कुमार वर्मा ने आकस्मिक अवकास बताया और दूसरे अध्यापक सालिकराम ने बीमारी का हवाला दिया
वही के ग्रामीणों ने बताया की अध्यापक सराब पीके विद्यालय को संचालित करते है ।
जहाँ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शिक्षा और स्वच्छता के विषय में अधिकारियो को निर्देशित किया करते है मगर यहाँ के अधिकारी अपने मनमाने तरीके से विद्यालय को संचालित करते है क्यों की विद्यालय में गन्दगी का भण्डार पड़ा हुआ देखा गया जिसके विषय में ग्रामीणों ने कहा की सफाई कर्मी ने विद्यालय में कभी सफाई की ही नही तो कैसी सफाई और स्वच्छता ।