सीतापुर -अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
ठंड में भी कानूनगो व लेखपाल के छूटे पसीने
यूपी के सीतापुर महोली प्रसाशन द्वारा गरीबो को कम्बल वितरण कार्यर्क्रम में विधायक व एसडीएम के जाते ही लोगो ने कम्बल लूटना शुरू कर दिया जिसके चलते इस ठंडक के मौसम में भी कानूनगो व लेखपालो के पसीने छूटते नजर आये नही सभाल नही पाये लेखपाल व् कानूनगो पब्लिक को मचा खीचा तानी .
दर असलशुक्रवार कस्बे के नलकूप विभाग के निरीक्षण भवन परिसर में पिसावां में तहसील महोली प्रसाशन द्वारा गरीबो के लिए निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने आये क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी व महोली एसडीएम ब्रजपाल सिंह के सामने करीब पचास कम्बल बंटे गये जिसमे ग्रामीणों ने विधायक शशांक त्रिवेदी से ग्रामीणों ने बताया भी मगर विधायक ने ध्यान न देते हुऐ वहां से चलते बने जिसके बाद कानूनगो रामशंकर कम्बल बाट रहे थे ग्रामीणों ने हाथ से ही कम्बल छिनने लगे और धक्का मुक्की करने लगे इतने में ग्रामीणों ने कम्बलों को खीच कर भागना चालू कर दिया और जम हंगामा काटते हुए खीच तानी चालू होगया बुजुर्ग व् कमजोर रह गए लाइन में बैठे ही रह गए ।