सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
लोगों को महीनों चक्कर लगवाने के बाद भी उनका काम न करना उनकी आदत में शुमार हो गया है। कुछ ऐसा ही आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय किसानों ने जिले उच्चाधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया है।
जानकारी के अनुशार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित बैंक इलाहाबाद बैंक शाखा हाजीपुर के शाखा प्रबन्धक अखिल मिश्रा पर चन्द्रिका पुत्र नत्था निवासी ग्राम थनैतपुर मजरा बनिगवाँ और राम मिलन पुत्र हरी प्रसाद निवासी सरैंया आदि ने जिलाधिकारी सीतापुर को लिखित शिकायती पत्र भेज कर यह आरोप लगाते हुए बताया है ,कि जब वो अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के उद्देश्य से आज से तीन माह पूर्व इलाहाबाद बैंक शाखा हाजीपुर(देविया पुर) पहुंचे तो वर्तमान शाखाप्रबंधक के द्वारा उन्हें जिन आवश्यक अहर्ताओं को पूरा करने के लिए कहा गया उनको उन्होंने तुरन्त ही पूरा करके उपलब्ध करवा दिया । लेकिन धीरे धीरे तीन माह का समय बीत जाने के बाद भी आज तक उनका किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बन पाया है। इसका कारण बताते हुए उन्होनें बताया है कि उनको लगातार तीन माह से बैंक मैनेजर के द्वारा दौड़ाया जा रहा है ,और आज कल करके हमारा काम न करते हुए हमें टरकाया जा रहा है। जबकि हमसे बाद में किसान कार्ड के लिए आवेदन करने वाले अन्य कई किसानों का कार्ड बना दिया गया है।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने बताया कि इस बैंक में केवल कमीशन देने वालों का ही का काम होता है । साधारण किसानों को तो यहाँ ऐसी ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
जब इस सम्बंध में शाखा प्रबंधक महोदय से उनके मोबाइल पर बात की गई तो पहले तो वे बात करने के लिए तैयार ही न हुए फिर काफी कहने पर उन्होंने बताया कि आप इनको हमारे पास भेज दीजिए हम देख लेंगे। पीड़ित किसानों ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है ,न्याय न मिलने पर वो मुख्यमंत्री महोदय से मिलने का मन बना चुके हैं ।