सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
ब्लॉक पहला के ए बी एस ए आफिस के प्रांगड़ में आज सैकड़ो शिक्षको ने पारा प्रसादी पुर के अध्यापक ओमप्रकाश पर कार्यवाही न होने के बिरोध में आज एक ज्ञापन बी एस ए सीतापुर के नाम ए बी एस ए पहला पुष्पेंद्र जैन को सौंपा मिली जानकारी के अनुसार बीते 13 जनबरी को ब्लॉक पहला शिक्षक संघ के अध्यक्षय राम नाथ वर्मा ने पारा प्रसादीपुर के शिक्षक ओमप्रकाश द्वाराज़बरन स्वेटर लेने के लिए दवाव का बिरोध किया जिस कारण उन्होंने बी आर सी के बाहर आकर उनसे मार पीट की व मर्यादा को कलंकित किया जिसकी रिपोर्ट उन्हीने रामपुर कलां थाने पर अपराध संख्या 08/2018 धारा 325,504 ,506 आई पी एस दर्ज करबामे के बावजूद भी उस पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई न ही निलंबित किया गया अतः अगर 25 जनबरी तक उसके बिरुद्ध अगर कोई ठोस कार्यवाही नही होती तो 26 जनबरी से हम शभी शिक्षक लोग स्कुलो में ताला डालकर कार्य बहिष्कार करेगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालो में मो आरिफ,जैनुल आब्दीन,उदयवीर सिंह,त्रिपेंद्र सिंह,गिरीश कुमार,बैजनाथ,हरनाम यादव,गणेश यादव,मनोज कुमारी वर्मा,स्नेह लता ,नीलिमा चौहान आदि प्रमुख रही