28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

​सीतापुर”शिक्षा का दावे दिखे फेल, यहाँ पे अध्यापको की चलती है मनमानी !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर  रेउसा यहा गावों के प्राथमिक विघालय ऐसे होती है पढाई लिखाई।बच्चे जब सुबह घर से बैंग लेकर स्कूल आते हैं तब वहा पर अपने ही हाथो ताला को खोलकर पढाई लिखाई का कार्य करते है।शिक्षक तो चार चार दिनो तक गायब रहते हैविकास खंड रेउसा  अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय क्योटाना मे जब 10 बजकर 30मिनट पर पहुंचा तब वहां पर देखा कि यहां पर कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं था।और बच्चे इधर-उधर टहलते अथवा बच्चे बरामदे में खड़े नजर आए यहां विद्यालय में 149 छात्र पंजीकृत हैं जिसमें 35 छात्र उपस्थित रहें इस विद्यालय में 4 अध्यापक धीरज सन्दीप , सहायक अध्यापक अंजू देवी एवं शिक्षा मित्र माधुरी तैनात हैं जब की स्थिति यह है कि यहां पर कोई शिक्षक  उपस्थित नहीं मिला  विद्यालय के कमरे की चाभी बच्चों के पास रहती है जब वह सुबह आते हैं तो स्वयं दरवाजा खोलते है।यहां पर शिक्षक की उपस्थिति ना होने पर जब इस संबंध मे खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम इस समय छुट्टी पर हैं इसलिए हम विद्यालय की स्थिति नहीं बता सकते हैं

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें