सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह मय फोर्स के कुचलाई क्षेत्र में वारंटियों के खिलाफ दबिश दे ही रहे थे कि तभी मुखबिर की सूचना मिली कि दो व्यक्ति दबेपैर कुचलाई /गोपालपुर भट्ठे से सिधौली की तरफ जा रहे है सूचना करीब पांच बजे की थी। थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह एस आई पंकज सिंह हमराही सतेन्द्र राजपूत , सचिन , रमन यादव के साथ मौके पर पहुचे । तभी कुचलाई/गोपालपुर भट्टे की तरफ से सेधौलो की तरफ जाते हुए दो व्यक्ति दिखे । जब पुलिस ने रुकवा कर पूछने की कोशिश की तो दोनों व्यक्ति भागने लगे । जिस पर एस आई पंकज सिंह हमराही सतेंद्र , सचिन , रमन यादव ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया उनके पास से मौके पर से 80 लीटर शराब बरामद हुई व पूछताछ में अपना नाम जमुना प्रसाद , बुद्धा लाल पुत्रगण जय जयराम बताया दोनों अभियुक्त कुचलाई के रहने वाले है सुबह सुबह कच्ची शराब बेचने के लिए सेधौली जा रहे थे
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो बताया कि टीम गठित हुई है बहुत जल्द ही संदना थाना क्षेत्र में कच्ची शराब का धंधा समाप्त कर दिया जाएगा ।