सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
मिली जानकारी के अनुसार संदना निवासी सुंदर लाल गुप्ता उम्र 60 पुत्र राधेश्याम गुप्ता शनिवार दोपहर करीब दो बजे अपनी मोटरसाइकल यूपी 34 J 1651 (सुपर स्प्लेंडर) से गोंदलामऊ अपने करीबी रिस्तेदार को देखने जा रहे थे जिसकी आज सुबह लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था ।
सुंदर लाल गुप्ता काकोरी भट्ठा से होते हुए गोंदलामऊ जा रहे थे रास्ते मे बैसनपूरवा मोड़ के पास माइनर पर रेलिंग विहीन पुलिया है जिसमे मोटरसाइकल अनियंत्रित होकर जा गिरी । जिसमें सुंदरलाल गुप्ता को मुह व आंख पर ज्यादा चोट आई। जब तक घटना की जानकारी परिजनों को मिल पाती तब तक सुंदर लाल की जान जा चुकी थी ।घटना की जानकारी परिजन व संदना पुलिस को दी गयी मौके पर संदना थानाअध्यक्ष सुभाष सिंह मय हमराही के पहुचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
इस संबंध में संदना थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो बताया कि तहरीर प्राप्त हो गयी है ।