सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
संदना थाना क्षेत्र के रामगढ़ चौकी के अंतर्गत रामगढ़ चीनी मिल से गन्ना डाल कर वापस अपने घर जाते वक्त समय सुबह लगभग 5 बजे के करीब सेमरी के पास अनियंत्रित होकर रोड के किनारे गड्ढे में पलट जाने से ट्रैक्टर चालक पंकज 32 पुत्र ब्रजमोहन व उसका छोटा भाई विनोद 30 निवासी गदापुर पोस्ट मकनपुर कोतवाली लहरपुर टैक्टर ट्राली के नीचे आ जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए ।मामले की जानकारी सन्दना पुलिस को दी गयी ।घटना की जानकारी मिलने के 3 घंटे बाद 100 डायल व थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह मौके पर मय फोर्स के पहुचे । मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रमीणों व क्रेन की मदत से ट्रेक्टर ट्राली हटवाकर घायलो को सुरक्षित बाहर निकाला निकाल लिया गया है जिसमे दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है ।
घायलो को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए CHC गोंदलामऊ भेजवा दिया गया था जहाँ पर घायलो की स्थिति को देखते हुए सीतापुर के लिए रिफर कर किया गया है ।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह का कहना है कि घायलो को chc गोंदलामऊ भेज दिया है स्थिति को देखते हुए सीतापुर के लिए रिफर कर दिया गया है