28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​सीतापुर”सकरन ब्लाक में  लाखों रूपयों का सेक्रेटरी व् प्रधान ने जम कर किया बंदरबांट !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी:NOI।


उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सकर ब्लाक के ग्राम पँचायत अधिकारी व प्रधान सरकारी धन का लगा रहे चूना ।
सीतापुर जनपद के विकास खंड सकरन में ग्राम पंचायत रुद्रपुर में सरकारी योजना के नाम पर ग्रामीणों को छला जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत कुछ दिनों पहले नाली खडंजा की सफाई के नाम से सरकारी धन का बिकास खण्ड स्तर के अधिकारी और प्रधान की मिलीभगत से सरकारी धन का बन्दर बाट किया जा रहा है तथा ग्रामीणों से बात की गई तो बताया कि अभी तक ना ही कोई योजना आई है और ना ही ग्राम प्रधान कुछ बताते हैं  जब इस विषय में न्यूज़ वन इंडिया टीम द्वारा पड़ताल की गई तो मामला चौका देने वाला सामने आया ।

 

समग्र ग्राम होने के बावजूद सफाई और कीचड़ से लेकर प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल  तथा समशान घाट की बाउंड्री तक का जो सरकार से धन मांगा गया और धन मिलने पर उसका भी बिना कार्य कराये प्रधान व् सचिव मिल कर डकार गए  बड़े पैमाने पर घोटाला  किया जा रहा है।
 ग्राम पंचायत रुद्रपुर में  वित्तीय वर्षों में 2016/17  व 2017/ 18 में लाखो रूपये  में यज्ञशाला निर्माण के लिए कार्य योजना में दिए गए जबकि यज्ञशाला के व्यवस्थापक प्यारे लाल यादव के अथक प्रयासों से  यज्ञशाला का निर्माण कार्य हुआ कब्रिस्तान के लिए लाखो रूपये निकाल लिए तथा प्राथमिक विद्यालय  की बाउन्ड्री व पंचायत भवन के लिए 8 लाख की कार्य योजना है जो की अब तक कोई कार्य नहीं हुआ है  ।
जब प्रधान से इस सम्बन्ध में फोन द्वारा  बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारी प्रधान के कार्यकाल में कोई भी कार्य योजना का आवंटन नहीं हुआ है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें