सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रिहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पुलिस कप्तान आनंद कुलकर्णी के निर्देशांनुसार पूरे जिले में वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम मे संदना थाना अंतर्गत थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह ,उपनिरिक्षक सियाराम चौरासिया मय हमराही के गस्त के दौरान वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर खास की सूचना पर गस्त कर रहे थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह, उपनिरिक्षक सियाराम चौरासिया मय हमराही ने मुखबिर की सूचना सुबह चार बजे के करीब अल्लीपुर गांव पहुचे जहाँ से आशू ठाकुर पुत्र पप्पू सिंह को घर पर सोते वक्त ही गिरफ्तार कर लिया ।अभियुक्त पर मु अ स 154/16 धारा 376 डी,342, 323,504,आई पी सी व SC-ST ,3(2)5 ऐक्ट के तहत संदना थाने में मुकदमा पंजिकृत है ।अपराधी पिछले एक साल से फरार चल रहा था ।
इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह ने बताया कि वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजने को कार्यवाही की गई ।