सीतापुर -अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में शीत लहर दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही गरीब तबके के लोग ठण्ड से काफी परेशान हो रहे सदरपुर व खुरवल कस्बा गोडैचा चौराहा कस्बा बकहुआ बाजार सेमरी चौराहा बाबा कुटी हाजीपुर बिलोली चौराहा सरैया स्टेशन चौराहा सरैया चलाकापुर में अलाव नहीं जल रहे जफरपुर में किसी भी चौराहे पर अलाव नहीं जलये जा रहे है प्रशासन के जुम्मेदार लोग ध्यान नहीं दे रहे है सदरपुर में बैंक व् दैनिक बाजार के लिए क्षेत्र के गांव के लोगो का आना जाना रहता है अलाव न जलने पर लोग कूड़ा व् पन्नी जला कर हाथ सेकने पर मजबूर है जो कि महमूदाबाद के किसी भी चौराहा या ग्राम सभा कहीं पर भी कोई अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं है सदरपुर,खुरवल, के वा हाजीपुर काटा,बेलौली बाजार,सरैया स्टेशन, चलाकपूर,बकहुआ बाजार,गोडैचा चौरहा,सेमरी ,बाबाकुटी, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष रामनारायण गुप्ता संजय शुक्ला दिनेश गुप्ता कमलेश पासवान सुनील वर्मा अजय वर्मा शुभम सोनी कमलेश तिवारी मंडल अध्यक्ष भाजपा आशीष यज्ञ सैनी रमाशंकर वर्मा मोहम्मद मेराज संजय गुप्ता व् कसबे वासी संतोष गुप्ता, संदीप गुप्ता , रमेश गुप्ता , गोपाल रस्तोगी , गुड्डू यादव, मतीन अहमद, सुभाष मिश्रा, आदि लोगो ने अलाव जलवाने की मांग की है।