सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
*ग्राम पंचायत सदरपुर में तीन साल से सफाईकर्मी न तैनात होने से क़स्बा सदरपुर में गंदगी काफी फैली हुईं हैं और कस्बे के छोटे चौराहे पर नाली की समय से सफाई न होने से कचरे से पट कर चोक होने से नालियो का पानी सड़क पर भरा हुआ है तथा सड़को पर काफी गंदगी फैली हुई है जिससे कसबे के लोगो को और क्षेत्री लोगो को आवा गमन में काफी दिक्कत हो रही है प्रधान प्रतिनिध हिसामुद्दीन ने बताया कि सफाई कर्मी लगभग तीन साल से नहीं है इस वजह से सड़क पर पानी भरा है बी डी ओ ब्लाक महमूदाबाद ए के सिंह से बात करने पर बताया सदरपुर ग्रामपंचायत में सफाई कर्मी का पद खाली है सफाई कर्मियों की कमी होने से वहां पर कोई नहीं तैनात है वहां पर टीम भेजवा कर सफाई करवा दी जायेगी । कसबे के निवासी परवेज आलम , आरिफ अंसारी, कलीम , संदीप कुमार , रमेश गुप्ता , संजय कुमार , रामू गुप्ता , अख्तार अली , लल्लूराम , धनीराम , आदि लोगो ने सफाई करवाने की मांग की है*