सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
महमूदाबाद थाना सदरपुर मे दिनांक27/12/2017 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर के द्वारा चलाये गये अपराधियों के प्रति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी )के नेतृत्व मे क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के निर्देशन में सदरपुर की
पुलिस ने एक अभियुक्त को 10 ग्राम स्मेक के साथ पकड़ा एस ओ सूर्य बली पाडेय मय हमराही एस आई सत्य प्रकाश यादव ho हवल दार सिंह कांस्टेबल संदीप कुमार कांस्टेबल अस्वनी कांस्टेबल श्याम सिंह के साथ क्षेत्र भ्रमड के दौरान गोडैचा चौराहे के पास सदरपुर रोड मोड़ के पास से अभियुक्त इंद्रेश पुत्र ओमकार को शक होने पर रोक कर चेक किया गया तो उसके पास 10 ग्राम स्मेक बरामद हुई उसे गिरफतार कर उसके विरुद्ध मुकदमा आ0 स0 294/17 धारा 8/18/21 NDPS ACT का अभियोग पंजिकरत कर एवं न्यायिक अभिरछा में चालान न्ययालय किया गया