सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
आज गणतंत्र दिवस आजाद पब्लिक शिक्षण संस्थान जाफरपुर सदरपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े धूम धाम से मनाया गया। और जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , सुदामा चरित्र, माखनचोर , लापरवाह मास्टर, एवम डिप्टी, राष्ट्र गीत , आदि प्रस्तुत किये गए , जिसमे बच्चे , अभिभावक , अध्यापक गढ़ प्राधनाचर्य वकील खान , प्रबंधक सलीम खान, आदि लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम समापन के बाद भाग लेने वाले बच्चों को विद्यालय की तरफ से बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया