सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के, सदरपुर आज दिनांक 30/12/17 को प्राथमिक विद्यालय गोडैचा, महमूदाबाद, में बच्चो को जूते व् मोज़े वितरित किये गए बच्चे काफी समय से स्कूल चप्पल पहन कर आ रहे थे जब उंहें यह पता चला कि आज हमारे विद्यालय में जूते वितरण किए जाएंगे तो उनके मन में बढ़ा उत्साह और मन प्रफुल्लित हुआ कि आज लगता है कि हमें जूते मिलने का इंतजार जो कर रहे थे ओ अब खत्म हो गया । जब बच्चो को ये पता चला की आज हम सबको एक जोडी। जूता व् दो जोड़ी मोजा दिए जयेंगे तो बच्चे के चेहरे पर काफी खुशी लग रही थी। मगर विद्यालयो में अभी तक नही बटे जूते और मोज़े क्यों ये भी एक बड़ा सवाल है क्यों की ये लापरवाही विद्यालय की है जो इतना समय लगा दिया । विद्यालय के प्राधनाचर्य चंद्रभाल जी और उनके सहायक अध्यापक अनुराग जी के द्वारा बच्चो को जूते व् मोज़े वितरित किए हैं।।