सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
*आज दिनांक 08/01/2018 को ग्राम जाफर पुर में मिशन इंद्रधनुष की सुरु आत ग्राम प्रधाम सलीम खान के द्वारा फीता काटकर कर उद्घाटन किया गया ! जाफरपुर गांव में गृह भ्रमड़ करके लोगो को टीका करण के बारे में और वहां पर यह भी बताया गया जिन परिवारों द्वारा टीकाकरण नहीं कराया जा रहा है ऐसे परिवारों को मोबिलाइजेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए और यह भी बताया गया कि विद्यालय में प्रार्थना के समय स्कूली बच्चों को मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत होने वाले टीकाकरण से अवगत कराएं ताकि बच्चों के परिवार माध्यम से उनके परिजन को जागरुक किया जा सके जिसमें मुख्य रूप से ए एन एम ऊषा बाजपेई सुपरवाइजर रवींद्र सिंह ए एस एम पुष्पा वर्मा, आशा संगिनी देवी, आशिया परवीन, मल्टी देवी, आंगनवाड़ी सीमा देवी , मौजूद रही इस में गांव के लोगो ने बढ़ चढ़ भागीदारी निभाई 2बजे तक 5 बच्चो के टीके लगे तथा 4 गर्भवती महिलाओं के टीके लगे है*