सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विपिन अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव मैं प्रदेश सपा संगठन प्रभारी के निर्देश पर नगर के मोहल्ला बसैहा टोला निवासी आसिफ रजी को समाजवादी पार्टी के नगर इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया गौरतलब है कि निकाय चुनाव से पूर्व नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु टिकट आवंटन में विवाद के चलते तत्कालिक सपा नगर अध्यक्ष मेराज महबूब द्वारा अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था जिसके चलते तब से यह पद रिक्त चल रहा था पार्टी संगठन ने युवा सपा कार्यकर्ता आसिफ रजी की पार्टी कार्यों में सक्रियता के चलते यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है इनके मनोनयन पर पूर्व विधायक अनिल वर्मा पूर्व विधानसभा प्रभारी जहीर अब्बास डॉ सद्दाम खान नगर पालिका सपा प्रत्याशी हाजी जावेद अहमद प्रदेश सचिव ओमेंद्र वर्मा इरफान मंत्री हाजी फरीद अहमद सपा छात्र सभा जिला सचिव शोभित मिश्रा लोहिया वाहिनी जिला सचिव दिनेश शुक्ला मोहम्मद अकरम रिजवान गौरी अली जफर चुन्नन खान महेश दीक्षित हरिओम मिश्रा पच्चू गौरी वजहत गौरी मोहम्मद शमीम राईनी मोहम्मद निहाल कुरैशी सहित अनेक सपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया