28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

​सीतापुर”साईकिल व मोटरसाइकल की टक्कर से  मोटरसाइकल सवार गंभीर रूप से घायल !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रघुनंदन द्वार के पास साइकिल व मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में एक ब्यकित गंभीर रूप से घायल हो गया। मुड़ियाकैल निवासी पप्पू सिंह पुत्र केसन पाल उम्र 45 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस  यूपी 34 पी 8865 से संदना बाजार से होकर अपने घर मुडियाकैल जा रहा थे कि रघुनंदन द्वार के पास लौली की तरफ से आ रही साइकिल अचानक सामने गयी  साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे ब्रेक लगाते ही  मोटरसाइकल  पलट गयी । जिससे पप्पू सिंह के सर में गंभीर रूप से चोट आ गयी ।मौके पर पहुची डायल 100 नम्बर ने स्थिति को देखते हुए घायल को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस के द्वारा सी एच सी गोंदलामऊ भेज दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें