सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थाना सदरपुर क्षेत्र के गांव अकबापुर व् गद्दीपुर मोड़ पर मारुती ने मोटरसाकिल को भीषण टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठे दो लोग जख्मी होकर गिर पडे मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव अकबापुर गद्दीपुर गांव के बीच मोड़ पर रमुआपुर रोड की तरफ से आ रही बाइक को हुसैनपुर की तरफ से आ रही मारुती कार ने भीषण टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सुनील पुत्र गुरुदीन व् ओमकार पुत्र राजेंद्र निबासी सरैया महिपत सिंह थाना सदरपुर को काफी चोट जिनको ग्रामीणों ने 108 नम्बर और फोन कर एम्बुलेन्स से सी एच सी पहला भेज दिया जिसमे ओमकार के सिर आँख पर चोट आने व् सिर फटने से उसके चेहरे पर सूजन को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वही सुनील के पैर में मामूली चोट थी मारुती चालक मौके से गाडी लेकर फरार हो!!