28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

​सीतापुर”सिधौली युवा प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानन्द की महापुरुष जी की 155 वीं  जयंती मनाई गयी !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
 उत्तरप्रदेश जनपद  सीतापुर के सिधौली छेत्र के अंतर्गत मनिकापुर ग्राम में12/01/2018 को राष्ट्रीय युवा दिवस पर  हमराह एक्स कैडेट एन सी सी जनकल्याण सेवा संस्थान के तत्वाधान में सिधौली तहसील के मानिकपुर ग्राम में युवा प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानन्द की महापुरुष  जी की 155 वीं  जयंती मनाई गयी I विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर उपाध्यक्ष ने जनता को बताया कि वहीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए छात्र संगठन के अध्यक्ष गगन कुमार ने कहा कि आज हम लोगों को स्वामी विवेकानंद जी के मार्गों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। स्वामी विवेकानंद जी देश के महान एवं सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति थे।स्वामी जी कहते थे कि तुम काम में लग जाओ फिर देखोगे इतनी शक्ति आएगी कि तुम उसे संभाल न सकोगे। दूसरों के लिए रत्तीभर काम करने से भीतर की शक्ति जाग उठती है। आज सबको मिलकर संकल्प लेना चाहिए कि अपनी भारत भूमि एवं भारतीयता के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहें, जिससे देश का मान और सम्मान कायम रहे, जयंती के अवसर पर संस्थान उपाध्यक्ष प्रिंस मृतुन्जय रस्तोगी , सीतापुर जिलाध्यक्ष ज्ञानेश पाल , बाराबंकी जिलाध्यक्ष हर्षित श्रीवास्तव , सिधौली तहसील प्रभारी अजय रावत  ,कसमंडा ब्लाक अध्यक्ष रवि राज , प्रदीप पाल, शैलेन्द्र सिंह , अर्जुन रावत  व ग्रामवासी उपस्थिति रहे.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें