28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​सीतापुर”स्कूली बच्चों ने निकाली मिशन इंद्रधनुष जागरूकता रैली !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां सीएचसी अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को किया गया रवाना पिसावां (सीतापुर) कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में बुधवार को इंद्रधनुष अभियान को लेकर स्कूली बच्चों की रैली निकाली गई। जिसमें जूनियर व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ संजय श्रीवास्तव एवं एच ओ आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की यह जागरूकता रैली सीएचसी से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर सीएचसी पर पहुंची। रैली में छात्रों ने बच्चों के नियमित टीकाकरण सम्बन्धी स्लोगन लिखी पट्टिका लेकर टीकाकरण की आवाज बुलन्द की। रैली के दौरान हर बच्चे का अधिकार स्वस्थ्य जीवन का आधार, सात टीके पांच साल, जीवन बने खुशहाल, कोई भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा जैसे रैली में शामिल बच्चो ने कई नारे लगाए।

तपेदिक, काली खांसी, गलघोंटू क्षयरोग, टिटनेस, पोलियो खसरा रतौंधी, पीलिया, हेपेटाइटिस जैसे घातक रोगों से बचाव के निःशुल्क टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गयी। जिसके बाद सीएचसी पर प्रभावशाली लोगों की बैठक के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 7 नवम्बर से 17 नवम्बर तक प्रत्येक गावँ में शिविर लगाया जाएगा जिसकी अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित एनएएम व आशा से संपर्क कर सकते हैं उन्होंने बताया शिशु एवं गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण एवं प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच की सलाह दी गयी। घातक रोगों के बचाव के लिये पांच साल में शिशुओं को नियमित सात टीके अवश्य ही लगवाएं। इस अवसर पर एचओ आनंद कुमार यादव डॉ अवनीश कुमार डॉ अमित सिंह मुकेशसिंह श्रवण कुमार सिंह दुर्गेश अनिलमिश्रा समेत तमाम स्कूली बच्चे जागरूकता रैली में शामिल रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें