28 C
Lucknow
Friday, October 4, 2024

​सीतापुर”हरगाँव क्षेत्रीय विधायक ने ठण्ड से बचाने के लिये गरीबों असहायों को कम्बल वितरण  किया !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

    हरगांव तहसील लहरपुर के अन्तर्गत ग्राम धनपुरिया में पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र मिश्र  उर्फ मझिले के सौजन्य से  आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में पहुंच कर हरगांव विधायक सुरेश राही ने लगभग चार सौ गरीबों असहायों को कम्बल वितरण कर पुण्य का कार्य किया।

     कार्यक्रम में हरगांव विधायक ने ग्राम गडोसा निवासी दिव्यांग अति बृद्ध गरीब आशा देबी को कम्बल ओढाते हुये श्री रामस्वरूप, जगरानी, कढिले, छोटकन्नू निवासी चांदीगांव, विश्व कान्ती, विश्व नाथ, राजकमल निषाद, निवासी गौहनिया ,मनोहर लाल, जगजीवन निवासी धनपुरिया को कम्बल ओढाकर पुण्य का कार्य किया है।

      इस कार्य के लिये कार्यक्रम के आयोजक पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र मिश्र उर्फ मझिले व हरगांव विधायक सुरेश राही की क्षेत्र में भूरि भूरि प्रसन्नता हो रही है।

    कार्यक्रम में मुख्य रुप से सहकारी गन्ना विकास समिति हरगांव के संचालक रामकुमार शुक्ल, भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री उदित बाजपेयी, सुनील मिश्र बब्बू, सीतापुर से युवा भाजपा नेता विधायक प्रतिनिधि सन्तोष गुप्त , सहित सैकड़ों की तादात में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें