28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

​सीतापुर”हरगाँव बहला फुसलाकर विवाहिता को भगा ले गया , थाने पर अभियोग हुआ दर्ज !

अनूप पाण्डेय,राकेश पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के 

हरगांव पीडिता के ग्राम निवासी फूल चन्द्र नामक एक व्यक्ति थाना हरगांव अन्तर्गत कोरैया नहर पुल से लगभग 17 वर्षीय विवाहिता शशी पत्नी शिवनारायन को बहला फुसलाकर मोटरसाइकिल से मां के सामने से भगा ले गया और मां शोर मंचाती रही ।

      पराना देबी पत्नी मुन्ना लाल निवासी खागी ओयल थाना खीरी ने थाना हरगांव पर तहरीर देते हुये बताया कि उनकी १७ वर्षीय पुत्री शशी की शादी ग्राम भदेंवा निवासी शिवनरायन के साथ हुई थी। 

     दिनांक२०-०१-२०१८ की शाम लगभग 05-00 पुत्री को विदा कराकर अपने साथ अपने ग्राम खागी ओयल को लेकर जा रही थी । रास्ते में कोरैया नहर पुल पहले से मौजूद ग्राम खागी ओयल निवासी फूल चन्द्र बहला फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर भगा ले गया और वह शोर मचाती रही।

      काफी खोज बीन करने के बाद नहीं मिलने पर विवाहिता की मां परानादेबी पत्नी मुन्ना लाल ने थाना हरगांव पर तहरीर देते हुए बताया कि शशी को भगवाने में फूल चन्द्र के परिवारीयजन राजकुमार पुत्र छंगा तथा छंगा पुत्र देबी का पूर्ण सहयोग है।

     पीडिता की तहरीर पर थानाध्यक्ष हरगांव ने  मु०अ०सं० 21/2018 धारा 363, 366के तहत अभियोग दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें