सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय:NOI।
सीतापुर अपराधियो पर अंकुश लगाना गत दिनो हुई घटनाओ का वर्कआउट करना व मुख्य चौराहे पर जाम की समस्या से निजात दिलाना मेरी प्राथमिकता ।
ये बाते आज थाना परिसर मे पत्रकारो से परिचय वार्ता करते हुये नवागन्तुक थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार पाण्डेय ने कही।श्री पाण्डेय ने पत्रकारो से तथ्यात्मक खबरो के प्रेषण कर सहयोग की अपील की।
श्री पाण्डेय ने बताया कि अमीनाबाद के थाना प्रभारी के दायित्व से कार्य मुक्त होकर जनपद में 17 नवम्बर 2017 को योगदान सूचना प्रेषित की परन्तु 07 दिसम्बर 2017 को हरगांव थाने का दायित्व सौंपा गया लेकिन थाना हरगांव मे कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारो से रुबरु होने का मौका आज ही लगा,क्योकि इस मध्य कई बडी घटनाये घटित हो गई थी जिनका वर्क आऊट करने मे ब्यस्तता रही।जिसमे ट्रिपल हत्या काण्ड भी सम्मिलित है।
श्री पाण्डेय इसके पूर्व मे वे लखनऊ के कई थानो मे बतौर प्रभारी रह चुके है।
इस पत्रकार परिचय वार्ता में थानाध्यक्ष पाण्डेय ने बताया कि वह कौशम्बी जनपद के निवासी हैं और शिक्षा B.A.L.L.B है इस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता,महामंत्री राकेश पाण्डेय,कोषाध्यक्ष जहूरुद्दीन अंसारी,उपाध्यक्ष सुनील त्रिपाठी व राजेश शुक्ल,वरिष्ट प्रताप तिवारी ,कौशल किशोर मिश्रा,अनूप रस्तोगी, बीरेन्द्र सिंह सेन्गर,प्रभात महेश्वरी,अभिषेक मिश्रा,अजमुद्दीन,धर्मेद्र राना व सुमित शुक्ला आदि उपस्थित थे।