28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

​सीतापुर”हरियावा चीनी मील से पर्ची न मिलने पर क्षेत्रीय किसान परेशान !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

पिसावां  हरियावा चीनी मील से पर्ची न मिलने पर क्षेत्रीय किसान परेशान ।

हरियावा शुगर मील से पर्ची की किल्लत के चलते किसानो की गन्ने की फसल की कटाई नही हो पा रही है जिसके चलते क्षेत्रीय किसान रबी की फसलो की बुआई नही कर पा रहे है किसान सस्ते मूल्य मे कोल्हू पर गन्ना बेचने को मजबूर है वही छोटे किसान मजबूर होकर  औने-पौने दामो पर बेच रहे है पर्ची न मिलने पर किसानो का गन्ना खेतो पर खडा है गन्ना समय पर न पड़ पाने से किसानो को घरेलू खर्च मे भारी परेशानियो का सामना करना पड रहा है।

इस सम्बन्ध मे जब किसान 

गिरीश पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दिसम्बर मे गेंहू बोया जाता है अभी तक सामान्य पर्ची न मिलने के कारण गेंहू बोने मे काफी दिक्कत हो रही है वही किसान माखन लाल वर्मा ने बताया कि करीब दो  एकड गन्ना तैयार खड़ा है पर्ची न मिलने के चक्कर मे कोल्हू पर मजबूर होकर  एक सौ साठ रुपये मे बेच रहा हूँ

किसान सुआपूत शुक्ल ने बताया कि मेरा करीब चार एकड गन्ना तैयार है पर्ची आने का इंतजार कर रहे है लेकिन पर्ची नही आती तो मजबूरन गन्ना कोल्लू पर बेचना पड़ेगा रेट कोई भी हो गेंहू तो बोना ही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें