सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया में पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुलकर्णी जी के आदेशानुसार अटरिया थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह व पुलिस टीम के द्वारा थाने के सामने NH-24 हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसके तहत सीतापुर से लखनऊ जा रहे सभी व्यक्तियों को रोककर उनकी व गाड़ियों की तलाशी ली गई, जब इस संबंध में थानाध्यक्ष जी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर किसी भी की अनहोनी ना हो जिससे चलते आज चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अटरिया थाने की पुलिस ने कस्बे वासियों से शांति ढंग से नव वर्ष मनाने की अपील की है, वहीं यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जाच की, जिससे अवाछनीय तत्वों में हड़कम्प मचा रहा। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पर जगह – जगह नये वर्ष के स्वागत का जश्रन् मनाने के लिए लोग जुटे थे। बहुत से लोग शहर के होटल या ढाबे पर अपने तरीकों से जश्रन् मना की तैयारी कर रहे हैं, हाईवे पर गुज़र रहे लोग पुलिस की गाड़ियों को देखकर हड़कम्प मच गया। अटरिया थानाध्यक्ष के निर्देशन में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जाच की गई। शराब पीकर गाड़ी चलाते मिले कुछ युवकों को तलाशी लेकर पुलिस ने कड़ी हिदायद देकर छोड़ दिया। नवागत थानाध्यक्ष की सक्रियता को देखकर कस्बे वासियों में काफी प्रशंसा की जा रही है. बीते दिनों पहले कई अवांछनीय अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा गया है.