28 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

​सीतापुर “अटरिया NH 24  कस्बे में पुल निर्माण कार्य के चलते आये दिन लापरवाही के कारण   होते है भीषण हादसे !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद  सीतापुर के अटरिया नेशनल हाइवे 24 पर कस्बे में पुल निर्माण कार्य के चलते लापरवाही के कारण हुआ भीषण हादसा जी हाँ,अटरिया में N. H. 24 पर ठेके दारो द्वारा पुल निर्माण कार्य हो रहा है, जिसमे पुल डाईवजन की व्यवस्था की लापरवाही के चलते हादसे ही हादसे हो रहे हैं,

पुल डाईवजन पे ना तो डाईवजन लाईट है, ना तो डाईवजन पट्टी है और ना तो डाईवजन पत्थर ही दुरुस्त है महज एक मिट्टी का ढेर लगा हुआ है जिससे कोहरे के कारण वाहन चालक के समझने से पहले ही हो जाती है दुर्घटना,. 

इसी के चलते हुआ एक बार फिर हुआ बड़ा हादसा डाईवजन के समीप एक के बाद एक वाहन आपस में टकराए, कल भी इसी तरह आपस में वाहन टकरा गए थे, एक आलू से भरे ट्रक में डीसीयम, UP 34 C 7844 पीछे से टकरा गई जिसमें जिसमे सवार संजय कुमार व बबलू की हालत गंभीर है, पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचा कर गई ही थी कि कुछ छड़ बाद एक और हादसा हो गया, सीतापुर से आ रही एक ऑल्टो, UP 34 N, 1219, मे ड्राइवर शोनू, अनुज कुमार, एक महिला सविता सिंह, की गाड़ी और इनोवा कार up 34,J,2122, भी दुर्घटना का शिकार हो गई , दुर्घटना में सविता सिंह सहित कई अन्य लोगों को चोट आई है थानाध्यक्ष अटरिया मौके पर पहुचकर कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें