28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

​सीतापुर अधेड़ ने किया फाँसी लगाके की आत्महत्त्या !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तर प्रदेश  जनपद सीतापुर संदना थाना क्षेत्र के खालेगढी निवासी नत्थाराम 63 वर्ष पुत्र चेतईने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार नत्थाराम बीती रात शराब के नसे का आदी था । जिस के कारण वह अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर लडाई झगडा किया। लडाई झगडा करने के बाद वह रात मे ही कही चला गया। 

आज सुबह गाँव में आम के पेड मे उसका शव लटका देखा गया। जिस की सूचना ग्रामीणो ने पुलिस को दी है। 
इस सम्बन्ध में संदना थाना अध्यक्ष एस•पी•शुक्ला से बात की गयी तो उन्होंने बताया की  शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें