सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेशो को पलीता लगा रहे गोंदलामऊ के पशु चिकत्सा अधिकारी ?
विकाश खंड गोंदलामऊ की ब्लॉक मुख्यालय पर बने पशु चकित्सा केंद्र में डॉक्टर साहब तो कभी कभार ही आ जाते है फार्मासिस्ट आने का सवाल ही नही है डॉक्टर शेखर साहब का न तो कोई आने का समय है और न ही जाने का ब्लाक में अपने पशुओ को लेकर आये व्यक्तियो को वैरंग वापस जाना पड़ता है । जबकि की वहाँ पर लगे समय सारणी बोर्ड पर आने का समय सुबह 8 बजे से 2:30 बजे का है लेकिन इसी के ठीक उल्टा हिसाब से चलते है गोंदलामऊ ब्लाक के पशु चकित्सा केन्द्र की
आज सुबह जब हमारे न्यूज़ वन इंडिया टीम ने वहाँ पर सुबह 8:45बजे पर पंहुचे तो वहाँ फोर्थ क्लास के कर्मचारी द्वारिका बाहर खड़े हुए मिले । और चिकित्सक चंद्र शेखर वर्मा व फार्मशिष्ट सुरेश प्रकाश के ऑफिस की ख़ाली पड़ी हुयी कुर्सियाँ अपने अधिकारी के आने का इंतजार कर रही थी व फोर्थ क्लास के कर्मचारी राकेश भी मौके पर नही मिले ।
वहाँ के संदना निवासी विजय त्रिपाठी ने आरोप लगाया की उनकी गाय 15 दिनों से बीमार है वह डॉक्टर चंद्र शेखर को 15 दिनों से लगातार फोन कर रहे है लेकिन डॉक्टर साहब यही कहते है की बस आधे घंटे में आते है लेकिन पंद्रह दिनों से अभी उनका आधा घंटा पूरा नही हुआ है ऐसे में पशु चिकत्सा केंद्र होने और न होने का कोई फायदा ही नही है डॉक्टर तो दूर की बात है कोई भी कर्मचारी मौके पर नही पंहुचा ।इससे आहत होकर विजय त्रिपाठी खुद आज 8:30बजे सुबह चकित्सा केंद्र पहुचे तो देखा की फोर्थ क्लास के द्वारिका के आलावा कोई भी कर्मचारी नहीं आया था । उनका कहना है की डॉक्टर साहब कभी कभार ही आते है
इस सम्बन्ध में मुख्या पशु चकित्सा अधिकारी डॉ•आर• पी•यादव सीतापुर से बात की गयी तो उन्होंने बताया की हमे इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं थी अब आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है अभी देख रहा हूँ । अगर ऐसा पाया जाता है तो अवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।