सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अशोक कुमार:NOI।
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर
दिनांक 15/1/2018 पुलिस अधीक्षक सीतापुर के द्वारा चलाए गए अपराधियों के प्रति अभियान के तरह पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के निर्देशन मेंHCP श्री ओम प्रकाश यादव मय हमराह का0 अनिल कुमार के साथ देखभाल क्षेत्र रोकथाम अपराध तलाश वक्षित अपराधी मे मामूर थे ग्राम लोनियन पुरवा में अभियुक्त एक प्रमोद कुमार ग्राम गजराम निवासी लोनिययनपुरवा थाना सदरपुर सीतापुर के द्वारा घर के छप्पर के नीचे अवैध शराब बनाई जा रही थी मुखबिर की सूचना पर हमराही के साथ दबिश देकर प्रमोद पुत्र गजराम को मय 10 लीटर अवैध कच्ची शराब का शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त प्रमोद के विरुद्ध मू0 अ0 सं0 21/18 धारा 60 (2)EXACT पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना siut श्री अनिल कुमार कुशवाहा के द्वारा की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
प्रमोद पुत्र गजराम निवासी ग्राम लोनिययनपुरवा
थाना सदरपुर सीतापुर
परामदगी का विवरण
10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुआ
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी कर्मचारी का नाम
(1)Hcp श्री ओमप्रकाश
(2)का0 अनिल कुमार