28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

​सीतापुर असलहे की नोक पर होती है, चोरियां !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI:-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के   पिसांवा क्षेत्र  में चोरो ने असलहे के बल पर दिया चोरो  ने चोरी का   अंजाम दधनामऊ ,चंदवापुर व पिपरी गांव में हुई चोरी कुतुबनगर । पिसांवा थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने जमकर उतपात मचाया।कई गांवों में धावा बोला। घरों में घुसकर लूटपाट की ।विरोध करने पर असलहे के बल पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। दधनामऊ ,चंदवापुर व पिपरी गांव से लाखों की चोरी कर ले गए। कई जगहों पर हुई चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनाओं की जांच पडताल की।

बीती रात चोरों ने पिसांवा क्षेत्र के कई गांवों को निशाना बनाया। गांवों में कई घरों से लाखों की चोरी कर ले गए । चोरों ने थाना क्षेत्र के गांव दधनामऊ निवासी गोकरन राठौर पुत्र गुरदयाल को पानी पीने के बहाने जगाया ।पानी लेकर आए गृहस्वामी को बांध दिया।शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर तीन हजार नगदी सहित पायल,बिछुवा आदि जेवर व सारा सामान चोरी कर ले गए ।चोरों ने लगभग पचास हजार की चोरी कर ली।चोरी की दूसरी घटना में चोरों ने गांव चंदवापुर निवासी भीमसेन पुत्र रजजू के पान के खोखे का ताला तोड दिया।ताला तोडकर चोर उसमें रखा सारा सामान चोरी कर ले गए ।दूकान से लगभग तीन हजार की चोरी हुई।हौसला बुलंद चोरों ने चोरी की तीसरी घटना को गांव पिपरी में अंजाम दिया ।चोर गांव पिपरी निवासिनी फूलमती पतनी छोटेलाल के घर घुस गए ।खटपट की आवाज सुनकर जगे घरवालो को असलहों के बल पर बंधक बना लिया।घर में रखी हुई तीस हजार दो सौ रूपए नगदी सहित पायल ,बिछुवा आदि आभूषण व बतॆनों की चोरी कर ली। पुलिस को दी तहरीर में गृहस्वामी ने लगभग अस्सी हजार की चोरी होने की बात कही।बाद में चोरों ने गांव के ही मीनू के घर धावा बोला।पीछे की दीवाल से घर में घुसे चोरों ने चालीस हजार नगदी सहित झुमकी ,गले का हार ,दो लाकेट ,दो जोडी पायल आदि आभूषण व अन्य सामान की चोरी कर ली। चोरों ने घर से दो लाख की चोरी कर ले गए ।चोरी की सूचना पर डायल 100ने मौके पर पहुंचकर पडताल की।सूचना के लगभग दो घंटे बाद पहुंची थाना पुलिस ने भी जांच पडताल की कारॆवाई की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें