28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​सीतापुर आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस प्रसाशन मौन !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर योगी सरकार चाहे जितने दावे करे मगर क्राइम अपनी चरम सिमा पे हो रहा है कुछ ऐसा ही मामला 

सदरपुर  थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरो से एक लाख दस हजार के माल पर हाथ साफ कर दिया। ग्राम बकहुआ बाजार निवासी फूलचंद कश्यप पुत्र रामाश्रय कश्यप के घर आज बीती रात चोरों ने घर की खिड़की के कुंडे को तोड़कर घर मे घुस आये तथा घर मे रखे कपड़े,गहने व बर्तन नगदी सहित उठा ले गए।इसी गांव के निवासी राजमल पुत्र बाबूराम के घर चोरों ने पिछली दीवार पर चढ़कर घर मे घुस गए व घर मे रखे गहने, बरतन, कपड़े, तथा10000 रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया।सुबह घर के सदस्यों ने घर की वस्तुओं व आनाज को बिखरा देख दंग रह गए और घर वालो को चोरी की जानकारी हुई जिससे तुरन्त100 नम्बर डायल कर पुलिस को बुलाया गया।और बाद में थाने में भी सूचना दे दी गयी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें