28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

​सीतापुर” एक दिन की बनी थाना अध्यक्ष  स्कूली ड्रेस में बैठी लड़की को थाने के पुलिस कर्मीयों  ने किया सैल्यूट !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया थाने में फरियादी उस समय दंग रह गए, जब एक स्कूली ड्रेस में बैठी लड़की को थाने के पुलिस कर्मचारी सैल्यूट ठोकने लगे। जब उन्हें पता चला कि स्कूली ड्रेस में बैठी यह लड़की एक दिन के थाना प्रभारी है तो उनके होश उड़ गए।, देखने वालों को फ़िल्म नायक में अभिनेता अनिल कपूर का वो किरदार याद आ गया। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर एस आर के पब्लिक इंटर कॉलेज की बारहवी की छात्रा सुभी त्रिपाठी को एक दिन का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया था,थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठ कर कार्यवाहक एसओ आर.बी सरोज जी ने रिपोर्ट दर्ज करने सहित अन्य नियमों के बारे में जानकारी दी । पुलिस कर्मचारियों के कार्य में आने वाली बाधाएं और उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना, जिसमे एस. ओ सुभी त्रिपाठी द्वारा फरियादी की जन समस्या सुनी गई, जिसमे उन्होने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया. सुभी त्रिपाठी ने बताया कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठुगी, जो जिम्मेदारी से भरा हुआ है, जन समस्याओ को सुनने के बाद एसओ शुभी त्रिपाठी जी ने थाने के सामने NH-24 हाइवे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे लगभग 100 वाहनो की चेकिंग, 15 वाहनो का चालान काट कर 3100 रुपये दंड संहिता के तहत वसूले गए,  एक दिन की बनी थानाध्यक्ष सुभी त्रिपाठी ने अपने शिक्षक ललित शुक्ला का बिना हेल्मेट चालान काट दिया, उनका कहना था कि कानून सबके लिए बराबर है चाहे वो एक पुलिस अधिकारी व मेरे घर का ही क्यु ना हो. थानाध्यक्ष सुभी ने अटरिया बैंक जाकर जायजा लिया व कस्बे में भ्रमण किया पुलिस अधीक्षक जी ने कहा कि जनता और पुलिस के तालमेल बनाए रखने के लिए इस सराहनीय कदम को उठाया. इस अवसर पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष आर. बी सरोज, एसआई राजेश सिंह, एस आर के पब्लिक इंटर की छात्राएं उपस्थित रही.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें