सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
नवनियुक्त कप्तान आनंद कुलकर्णी के द्वारा एक दिन के लिए किसी भी एक बालिका को थाना अध्यक्ष बनाया जाने वाला अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते संदना थाने में नयी थाना अध्यक्षा के रूप में अनोगी निवासी कक्षा 9 को छात्र सुभी सिंह पुत्री सुशील सिंह सरस्वती शिशु मंदिन संदना को बनाया गया । जिसमें रामगढ़ चौकी इंचार्ज अनुष्का ,गोंदलामऊ चौकी इंचार्ज शिवांगी दीक्षित ,बिलहरी चौकी इंचार्ज वर्तिका शुक्ला ,दिवान प्रीति ,व आगंतुक कक्ष में अंजलि गौतम की नियुक्ति की गई
एक दिन की बनी संदना थाना अध्यक्ष ने सभी रजिस्टर्ड की जानकारी ली व अपने ग्रह गांव अनोगी में किन अभियुक्तो पर मुकदमा चल रहा है यह भी जानकारी ली ।जिसके बाद बाहर बैठ कर उन्होंने कई पीड़ित पक्ष के मुकदमा को जानकारी ली जिसमे पहला मामला चोरी का दूसरा पास्पोर्ट नाम प्रिय सिंह का तीसरा छेड़छाड़ का चौथा दीवाल गिरने पांचवा विद्युत चोरी का का लेकिन निस्तकरण किसी का नही हुआ
उसके बाद शुभी सिंह ने दो पहिया वाहन चेक किया जिसमे दिलीप कुमार पुत्र चेतराम ग्राम रामशाला हेलमेट पे धारा 129/177 जुर्माना 200 रुपये व इसी तरह बारह वाहनों के चालान किये गए उनको संदना के थाना उपनिरिक्षक सुभाष सिंह ने मुकदमा अपराध रजिस्टर 2017 व पुलिस के कार्य करने का तरीका ,राइफल चलाने का ज्ञान भी दिया
जब थाना अध्यक्ष सुभी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम को इस पद पर बहुत ही अच्छा लगा । मुझे एक दिन का थाना अघ्यक्ष के पद पर कार्य करने का अनुभव मिला ओर आगे मैं पुलिस विभाग में IPS बनना चाहती हूं