सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
पिसावां सीतापुर एस पीआनंद कुलकर्णी द्वारा जिला सीतापुर के सभी थानों एवं कोतवाली प्रभारियों को दिए कंबल कहा जो भी गरीब व्यक्ति अपने थाना क्षेत्र में मिले उन्हें कम्बल जरूर दे जिससे गरीब आशाहय लोग इस भयंकर ठंड से बच सके
आज थाना पिसावा के प्रभारी जय शंकर सिंह यादव ने अपने थाना क्षेत्र में गरीब लोगो को कम्बल वितरण किये गरीबो को कम्बल मिलते ही एस पी साहब व थानाध्यक्ष को धन्यवाद दिया इस यह चर्चा पूरे जिले में हो रही है कि पिसावां थाना क्षेत्र के जय शंकर सिंह जहां जनता एवं पुलिस के बीच जो डर था वह धीरे-धीरे खत्म हो रहा है जहां क्षेत्र के लोग अपनी शिकायत करने से डरते थे वही एस पी सीतापुर द्वारा इस प्रकार की मुहिम चला कर जनता के बीच डर की भावनाओं को कम करने का काम किया है जनता एवं पुलिस के बीच मित्रता की एक अलख जगी हुई प्रतीत हो रही है एस पी सीतापुर द्वारा चलाई गई इस मुहिम से जिले के ग़रीबो असहाय लोगो मे काफी खुश का माहौल देखने को मिल रहा है।