सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही किसानों और व्यापारियों को अवैध वसूली न करने के लाख निर्देश दें। लेकिन सीतापुर की सब्जी मंडी में इसका कोई फर्क देखने को नहीं मिल रहा है। यहां अफसरों की मौजूदगी में रोजाना किसानों से तौल के नाम पर अवैध वसूली जारी है।
उत्तर प्रदेश मंडी एक्ट के अनुसार मंडी में अपनी भारी मात्रा में सब्जी बेचने आए किसानों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन सीतापुर में हकीकत कुछ और ही है। यहां मंडी अधिकारियों के संरक्षण में जमकर अवैध वसूली की जा रही है। जब इस मामले की पड़ताल की गई तो ऐसे तथ्य सामने आए जो हैरान कर देने वाले थे।
तौलाई के नाम पर हो रही धड़ल्ले से वसूली
यहां मंडी में आए किसानों और फुटकर दुकानदारों से 5 किलो पर करीब 10 रुपया तौलाई के नाम पर लिया जा रहा है। वहीं किसानों का यह भी कहना है कि यह रुपया उन्हें रोजाना देना पड़ता है और रोज-रोज यह बढ़ रहा है। जिसकी वजह से वे काफी परेशान हैं। पड़ताल में मामला जब यह सामने आया तो फुटकर दुकानदारों का कहना था कि वे 80 किलो पर 160 रुपया तौलाई का आढ़तियों को देते हैं और ये हमेशा से चला आ रहा है।
क्या किसानो के हक़ का पैसा किसानो के बजाय आढ़तियो के जेभ में जारहा है किसान सीतापुर फल मण्डी में मजबूरन अपनी सब्जी फल बेच ने आते है