28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

​सीतापुर की जिलाधिकारी डॉक्टर सारिका मोहन ने  पदभार सभाला 



सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर शुक्रवार सुबह 11 बजे डीएम डॉ सारिका मोहन द्वारा आते ही अधिकारियों के साथ बैठक की गई उसके बाद उनके द्वारा कोषागार में जाकर कार्यभार ग्रहण किया 


 उन्होंने पत्रकारों और खुद को एक औपचारिक परिचय कराया और अपने बारे में कहा मैं मूलतः पंजाब की हूं और 2006 बैच की हूं मैने इसके पहले दो जिलों में जिलाधिकारी के पद पर काम कर चुकी हूँ अभी मैं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तरप्रदेश में विशेष सचिव के पद पर थी और फिर उन्होंने मीडिया वालों से जिले की समश्याओ के बारे में जाना ।फिर उन्होंने  बिना किसी निर्धारित कार्यक्रम के विकास भवन का  औचक निरीछन किया जिसमे अधिकारियो में हड़कंप मच गया और हाथ पांव फूल गए ।जिला विकास अधिकारी कार्यालय में जाकर तैनात कर्मचारियों की हाजिरी ली फिर समाजकल्याण अधिकारी कार्यालय जा कर हाजिरी ली इसी तरह जिलापंचायत राज अधिकारी कार्यालय में प्रभारी अधिकारी तुलसीराम से जिले में तैनात सफाई कर्मचारियों की संख्या जानी फिर आखिर में जिला कार्यक्रम अधिकारी के कछ में रेनू से बात की तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की संख्या व इनकी ट्रेनिग के बारे में जानकारी लिया और साफ सफाई भी देखा सभी अधिकारियो से कड़ा रुख अपनाते हुए कहा अपने अपने ऑफिस में तैनात कर्मचारियों की नियमित हाजिरी लें और समय से आफिस आएं लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी ।जितनी देर जिलाधिकारी विकास भवन में रही अधिकारियों के पग लड़खड़ाते नजर आये 

उसके बाद नैमिष के लिए प्रस्थान किया 
नैमिष पहुंचकर चक्र तीर्थ और  माँ ललित देवी के दर्शन कर पूजन अर्चना   किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें