सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर ।गांव के लोगों को रोजगार से जोड़ने वाली मनरेगा योजना में सीतापुर में ऐसा वाक्या सामने आया है
जिससे लोगो के भी होश उड़ जाएंगे। यहाँ वित्तीय वर्ष 2016-2017 में ब्लाक स्तरीय लाखों के कार्यों को बिना कार्य कराये ही रूपये निकाल लिए गए ।
सीतापुर के ब्लाक एलिया के ग्रामपंचायत तिहाड़ में दो तालाबो के बिनाकार्य किये हुए ही लाखो रूपये निकाल लिए गए ।
जब इस विषय में न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने पड़ताल की तो मामला चौका देने वाला सामने आया , ग्रामीणों ने बताया की किसी भी तालाब का पूर्व दो वर्षो से कार्य ही नही किया गया है ।
दो तालाबो का कार्ययोजना का स्टीमेट फर्जी तरीके से बनाके ग्राम प्रधान व् सचिव ने लाखो रूपये हड़प कर लिए ।
जब इस विषय में खण्ड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने जाँच का अस्वाशन दिया है।