28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

​सीतापुर के कस्बा तम्बौर में अनवर जलालपुरी साहब के नाम से हुई जनसभा !

सीतापुर-अनुप पांडेय , नफीस अहमद:NOI।

उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर कस्बा  तम्बौर में एक मीटिंग के नाम से अनवर जलालपुरी साहब की पुरानी बातें करते हुए कहा अनवर जलालपुरी साहब शायर ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी दे बज़में उर्दू अदब फाउंडेशन की तरफसे  कस्बे वासियों को बुलाकर कस्बे के महल्ला नवाब गंज के मदरसा जामिया जिक्र में किया गया जिसे के मुख्य अतिथि रहे मोलाना अबुल खैर नदवी साहब  इसी तरह कस्बे के माने हुए बड़े भाई हाजी आफाक साहब गौरी तम्बौर पुरग्राम की निज़ामत कर रहे कस्बे  के मशहूर शायर जनाब फ़ारूक़ अब्दुल्ला साहब निज़ामत के साथ अपना पुरग्राम पेश करते हुए इंसानियत के नामकी वो एक बने मिसाल हर आदमी को अपना बनाकर चलेगए जनाब फ़ारूक़ अब्दुल्ला इसी तरह कस्बे दूसरे शायर ने अपना कलाम पेश किया इकबाल मीर ग़ालिब अकबर गुजर गए हमने कलम सम्भाला तो अनवर गुजर गए जनाब  मश्टर रौनक अली साहब तम्बौरी इस तरह दूसरे शायर ने भी अपना कलाम पेश किया अपनी जगह पे सोरे सफिने ठहर गए दरिया में सिर्फ रेत है पानी चला गया जनाब अख्तर ज़िया साहब तम्बौरी  इसी तरह दूसरे शायर  कस्बे के अपना कलाम पेश करते हुए मेरे मोला दुआओं में कुर दे असर असर नूर से ही मुनव्वर हो इनकी कब्र आदाब हुसैन तम्बौरी अब फिर से उसी शायर को पुकारते हैं जो इस्राइल कमर के नाम से जाने जाते है वो भी अपना कलाम पेश करते हुए बेददे सुरखसती से जो दर्द दिया तुमने इस दर्द जमाना  अब कैसे बहलाएगा इल्मों अदब का अनवर तुम जैसा समंदर उर्दू अदब का गुलशन सदियों में न पायेगा  इस्राइल कमर तम्बौरी अब देखिए फिर एक ऐसे शायर अपना कलाम पेश करते है मुख्लिस थे मुजाहिद थे वह रौनक थे बज़्म अनवर सा कोई बज़्म में फिर शेर स अरि है । मुतिबुररहमान सीतापुरी इस अवसर पर जनाब हाफिज रईस अहमद इसी तरह कस्बे भहुत सारे साथी व दोस्त मौजूद रहे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें