सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नफीस अहमद:NOI।
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर कस्बा तम्बौर में एक सीरतुन्नबी जलसा हुआ महल्ला नरियन टोला में दिनाँक (2) जनवरी 2018 दिन मंगलवार को किया गया जिसके मुख्य अतिथि व निज़ामत कर रहे जनाब मोलाना ज़ियाउद्दीन साहब शिवपुरी से तशरीफ़ लाए इसी तरह जलसे के सदर रहे जनाब डॉ0 मोलाना अबुल हसन साहब
तम्बौरी जनाब कारी शहाबुद्दीन साहब तम्बौरी कीरत पेश करते हुए जनाब हाफिज हसीब साहब अपना नाते कलाम पेश करते हुए जनाब कारी मुर्शिद रब्बानी साहब जो बाहर के महमान निवासी बिहार के अपने बयानों के साथ कलम पेश करते हुए जनाब रज्जन टेलर साहब सभी इस्टेज मौजूद महमानों का शुक्रिया अदा किया जनाब डॉ0 मोलाना अबुल हसन के शाहब ज़ादे व कस्बा तम्बौर के मशहूर शायर अमीरुल हसन साहब तम्बौरी अपना कलाम पेश करते हुए मोलाना अशफाक साहब अपना कलाम पेश करते हुए मोलाना अब्दुल हमीद साहब दुआ कराते हुए इस अवसर पर मोलाना कदीर साहब के शाहब ज़ादे हाफिज अब्दुल्ला साहब जनाब नफीस अहमद साहब प्रदेश मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय एकता समिति उत्तर प्रदेश जनाब हाफिज रईस अहमद साहब जनाब शुहेल सादिक साहब जनाब जुबेर साहब जनाब हाफिज सुफियान साहब जनाब मो0 मुजीब साहब जनाब मो0 अनसार व आदि लोग मौजूद रहे।